Noida News :नोएडा में किसानों ने गेट तोड़कर प्राधिकरण दफ्तर में घुसने का किया प्रयास, पुलिस से झड़प

Nov 3, 2025 - 17:45
Noida News  :नोएडा में किसानों ने गेट तोड़कर प्राधिकरण दफ्तर में घुसने का किया प्रयास, पुलिस से झड़प

Noida News : नोएडा के 81 गांवों के किसानों की समस्याओं की समाधान की मांग को लेकर नोएडा प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे आज किसान उग्र हो गए। जब किसानों को प्राधिकरण अधिकारियों से कोई ठोस जवाब नहीं मिला, तो किसानों ने बैरिकेड तोड़कर प्राधिकरण के दफ्तर के भीतर घुसने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया। जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। किसानों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा नोएडा प्राधिकरण के आसपास सुरक्षा संबंधी कड़े इंतजाम किए गए है।


भारतीय किसान यूनियन मंच के बैनर तले 81 गांवों के किसानों का नोएडा प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। आज किसानों ने महापंचायत बुलाई थी, जिसके बाद  प्राधिकरण और पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी थी। आज जब किसानों को अधिकारियों से उनकी समस्या से संबंधित कोई ठोस जवाब नहीं मिला, तो किसानों ने बैरिकेड तोड़कर प्राधिकरण के दफ्तर के भीतर घुसने का प्रयास किया। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। जिससे स्थिति और तनावपूर्ण बन गई।


बता दें कि किसान यह धरना-प्रदर्शन मुआवजा, प्लॉट आवंटन, और आबादी निस्तारण को लेकर हो रहा है। प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज महापंचायत बुलाई थी।


महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन टिकैत, भाकियू महात्मा टिकैत, भाकियू भानु, भाकियू मंच, भाकियू अजगर, भाकियू संपूर्ण भारत, भाकियू कृषक शक्ति, भाकियू अखंड, भाकियू एकता  के अलावा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, किसान एकता महासंघ एवं किसान बेरोजगार सभा तथा जय जवान जय किसान मोर्चा आदि संगठन के लोग शामिल रहे।