Noida News : सोसाइटी की लिफ्ट में 1 घंटे तक फंसी रही महिला
Noida News : नोएडा के सेक्टर 134 से स्थित जेपी विशटाउन क्लासिक सोसाइटी की लिफ्ट में बुधवार की शाम को एक महिला 1 घंटे तक फंसी रही। सोसाइटी के लोग और पुलिस के आने के बाद कड़ी मशक्कत के बाद महिला को लिफ्ट से बाहर निकाला गया। इस दौरान महिला को सांस लेने में काफी परेशानी हुई।
Noida News :
सोसाइटी निवासियों के अनुसार सोसाइटी के बी-टावर की दूसरी मंजिल पर सरीता सिन्हा रहती है। उनका टावर बी के सातवें फ्लोर पर भी एक फ्लैट है। वह सातवे फ्लोर के फ्लैट को देखने के बाद वापस लिफ्ट के माध्यम से नीचे आ रही थी। इस दौरान लिफ्ट बंद हो गई। उन्होंने परिचितों को फोन करने का प्रयास किया परंतु लिफ्ट में नेटवर्क की दिक्कत थी, जिसकी वजह से फोन नहीं मिला। महिला ने लिफ्ट का अलार्म बटन दबाया। इससे सुरक्षाकर्मियों को सूचना मिली। सुरक्षाकर्मी मदद के लिए आए और रखरखाव टीम को सूचना दी। इस दौरान लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया। काफी प्रयास के बाद महिला को लिफ्ट में निकल गया। करीब 1 घंटे तक महिला लिफ्ट में फंसी रही। सोसाइटी निवासी देवेंद्र सिंह मेहरा ने बताया कि 2 महीने पहले यह लिफ्ट लगी है। नई लिफ्ट में भी खराबी आने लगी है।