Noida News : सड़क हादसे में 6 वर्षीय छात्रा की मौत, चार घायल
Noida News : थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में 6 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई है। इस घटना में 3 छात्राओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीती रात को सर्वेश शाक्य पुत्र अजय पाल ने थाना एक्सप्रेसवे में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पड़ोसी किशन अपनी मोटरसाइकिल पर अपनी बेटी अनुष्का तथा उनकी बेटी भाग्यश्री, और बबीता और उनकी छोटी बेटी नंदिनी उम्र 6 वर्ष को बैठाकर विवेकानंद पब्लिक एकेडमी वाजिदपुर स्कूल से घर जा रहे थे। पीड़ित के अनुसार बुधवार दोपहर के समय वाजिदपुर पुस्ता के पास एक आरएमसी कंक्रीट मिक्सर डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में किशन बच्चों सहित नीचे गिर गए। नंदिनी डंपर के टायर के नीचे आ गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि भाग्यश्री, किशन,बबीता और अनुष्का को चोट आई है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल
थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि मोहम्मद जबर आलम ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह स्कूटी पर सवार होकर 30 सितंबर को रात के समय अपने दोस्त सगीर आलम के साथ सेक्टर 25 चौराहे के पास से गुजर रहे थे, तभी एक अज्ञात स्कूटी चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी स्कूटी में टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि घटना में मोहम्मद जबर और सगीर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भी भर्ती किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है
।