Noida News : फैक्ट्री में चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

Noida News : थाना फेस-2 क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री से चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने सोने के जेवरात और एक लाख 12 हजार रुपए नकद बरामद किया है।
Noida News :
थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने शेखर तथा प्रशांत नामक दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इन बदमाशों ने बीते सप्ताह थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री से साढे़ पांच लाख रुपये नकद और लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी किया था। इनके गैंग के दो बदमाशों को कुछ दिन पूर्व थाना बीटा-दो पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आज गिरफ्तार दोनों आरोपी तभी से फरार चल रहे थे।