Noida News : दो गांवों में रहने वाली दो किशोरियां घर से लापता
Noida News : औद्योगिक शहर नोएडा से आज फिर दो किशोरियां घर से लापता हो गई है। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस किशोरियों की तलाश में जुट गई है।
Noida News :
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सर्फाबाद गांव में रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी बीती रात को अपने घर से लापता हो गई है। उसके परिजनों ने इस बाबत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया की सोरखा गांव में रहने वाली एक अन्य किशोरी अपने घर से लापता है। उन्होंने बताया कि युवती के परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि लापता किशोरियों के बारे में अहम सुराग हाथ लगे हैं। उन्हें शीध्र बरामद कर लिया जायेगा।