Noida News : गौतमबुद्व नगर के थानों में दर्ज 51 मुकदमों में नामजद दो शातिर बदमाश पुलिस की गोली के हुए शिकार

डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के संजय विहार कॉलोनी कुलेसरा में 31 अक्टूबर की रात्रि में एक बन्द मकान में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी थी। जिसमें ज्वैलरी व कुछ नगदी रुपये चोरी हुए थे। इस संबंध में मुकदमा दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच आज थाना पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना पर लखनावली रोड़ के पास चेकिंग की जा रही थी।