Noida News : वायु प्रबंधन गुणवत्ता आयोग ने दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान की चौथी स्टेज आज से लागू कर दी है। इसके लागू होते ही सभी निर्माण कार्य आज से बंद हो गए हैं। नोएडा और ग्रेनो में आज सुबह 8 बजे से ग्रेप-4 लागू हो गया। जिले में बीएस-3 व 4 डीजल वाहनों के प्रवेश पर रोक लग गई है । इस संबंध में पुलिस को निर्देशित किया गया है। वहीं कंपनियों में भी डीजल जनरेटर का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। स्कूलों को बंद करने का फैसला वायु गुणवत्ता सूचकांक को देखकर लिया जाएगा।
Noida News :
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को किया अलर्ट, स्कूल बंद करने का निर्णय एक्यूआई के आधार पर
दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा भी काफी प्रदूषित हो चुकी हैं। दिल्ली का एक्यूआई 450 के पार गया है। जबकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा का 300 के पार हैं। प्रदूषण स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंचने के कारण वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेप-4 लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। जो नोएडा और ग्रेनो में भी सोमवार सुबह 8 बजे से लागू हो गया है।
यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी डीके गुप्ता ने बताया, दिल्ली में डीजल ट्रकों के साथ-साथ बीएस-3 व 4 डीजल वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उनको बाॅर्डर पर रोक दिया जाएगा। गौतमबुद्ध नगर में ग्रेप-4 लागू है। जिले में भी प्रतिबंधित वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उनको सीमा पर रोका जाएगा। वहीं निर्माण कार्यों पर ग्रेप-3 में ही रोक हैं। निर्माणाधीन साइटों पर वाहनों के आवागमन भी नहीं किया जा सकता हैं। सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने का नियम अभी यहां लागू नहीं किया जाएगा। इस पर प्रदेश सरकार फैसला लेगी। वहीं ग्रेप-4 में कक्षा 10 व 12 के अलावा सभी स्कूलों को बंद करने का भी आदेश हैं, लेकिन सोमवार से स्कूलों पर यह नियम लागू नहीं किया जाएगा। प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 400 से नीचे हैं। एक्यूआई को देखकर जिले में स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया जाएगा।
वही इस बाबत जनपद गौतम गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा है कि ग्रैप-4 के नियमों को लेकर सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। सख्थी के साथ नियमों का पालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित वाहनों पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूल बंद करने का निर्णय एक्यूआई के आधार पर लिया जाएगा। जरूर पड़ी तो स्कूलों को भी बंद कर दिया जाएगा।