Noida News : स्टेट बैंक के प्रबंधक और मुख्य प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, 50 लाख रुपए के गहने गबन करने का आरोप

Noida News : थाना फेस- दो में एक ग्राहक के पचास लाख रुपये (50 Lakh Rupees) के गहने (Gold Jewellery) का गबन करने के मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India) के प्रबंधक और मुख्य प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि दोनों लोग लोन की राशि जमा करने के बावजूद भी गहने वापस नहीं कर रहे।
Noida News : थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि सेक्टर-92 निवासी विवेक पुष्कल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अक्तूबर 2024 में सेक्टर 82 स्थित एसबीआई बैंक में गोल्ड लोन के लिए आवेदन किया था। पीड़ित के अनुसार उन्होंने लोन के एवज में 50 लाख 64 हजार 300 रुपये मूल्य के गहने गिरवी रखे थे। इसके बदले में उन्हें 36 लाख रुपये का लोन दिया गया। आरोप है कि लोन देने के लिए कुछ दिनों के बाद ही उनसे रकम वापस करने के लिए कहा गया।
Police Station Phase 2 Noida News : बैंक के अधिकारियों ने पहले लोन के स्थान पर उतनी ही रकम का तुरंत दूसरा लोन देने का वादा किया। विश्वास में आकर उन्होंने पहले लोन का संपूर्ण भुगतान कर दिया और उतनी ही रकम के दूसरे लोन के लिए आवेदन कर दिया। लोन जमा करने के लिए उनके पास उस समय रकम नहीं थी, ऐसे में उसने ब्याज पर किसी से रुपये लिए और बैंक को लोन का भुगतान किया। भुगतान करने के बाद जब उन्होंने दोबारा लोन को जारी करने के लिए कहा तो इसके लिए बैंक के पदाधिकारियों ने कुछ दिन का समय मांगा। जब दोबारा लोन पास नहीं हुआ तो शिकायतकर्ता ने प्रबंधक और मुख्य प्रबंधक से अपने गिरवी रखे गहने वापस करने को कहा। पीड़ित का आरोप है कि न तो लोन पास हो रहा है और न ही उसके गहने वापस दिए जा रहे हैं। गहने वापस मांगने पर बैंक के अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं। पीड़ित ने शाखा प्रबंधक रविंद्र कौर और मुख्य प्रबंधक प्रीति रावत के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।