Greater Noida News : पुलिस मुठभेड़ में एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से रकम निकलने वाला बदमाश घायल

Greater Noida News : थाना ईकोटेक- 3 पुलिस ने बीती रात को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, अवैध हथियार आदि बरामद किया है।
Police Station Ecotech-3 Greater Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीती रात को थाना ईकोटेक -3 पुलिस हल्द्वानी मोड़ के पास चैकिंग कर रही थी, तभी उन्हें पता चला कि भोले भाले लोगों के एटीएम कार्ड बदलने तथा कार्ड को एटीएम मशीन में फंसाकर उनके पैसे निकालने वाले गैंग के कुछ बदमाश घटना को कारित करने के लिए कुलेसरा होते हुए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने बैरियर लगाकर चेकिंग करनी शुरू की। कुछ देर बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो उसने रुकने की बजाए दूसरी तरफ भागना शुरू कर दिया। पुलिस ने उसे पीछा करके घेर लिया। अपने आपको पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी।
उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इसके पास से देसी तमंचा, मोटरसाइकिल तथा विभिन्न बैंकों के तीन एटीएम कार्ड आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश का नाम सनी उर्फ नितेश बाबू पुत्र वीर सिंह यादव है। यह जनपद औरैया का रहने वाला है। इसकी उम्र 22 वर्ष है। उन्होंने बताया कि इसके दो अन्य साथी सुमित और संजय है। ये लोग एटीएम मशीन में पैसा निकालने गए सीधे-साधे लोगों को अपने जाल में फंसाकर मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल देते हैं। ये एटीएम मशीन के अंदर चिपकने वाला पदार्थ लगाकर एटीएम कार्ड को मशीन में फंसा देते हैं। ये लोग एटीएम मशीन में एटीएम ठीक करने के लिए एक नंबर चिपकाते हैं। जो उनके गैंग के व्यक्ति का होता है। जब वह व्यक्ति उस नंबर पर बात करता है तो ये लोग उसे अपनी बातों में फंसा लेते हैं तथा थोड़ी देर बाद एटीएम कार्ड निकालने की बात कहते हैं। इस बीच वह व्यक्ति अपने घर चला जाता है और आरोपी उसके कार्ड को बदल लेते हैं। बदमाशों इस तरह की दर्जनों बारदातें करनी स्वीकार की है।