Greater Noida News : सोसाइटी के भूतल पर लगी आग, दो कारों समेत 6 वाहन जले

Nov 26, 2024 - 09:21
Greater Noida News : सोसाइटी के भूतल पर लगी आग, दो कारों समेत 6 वाहन जले

Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के शाहबेरी गांव स्थित मयूर गोल्ड अपार्टमेंट बालाजी एंक्लेव सोसाइटी के ग्राउंड फ्लोर पर बीती रात को शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई, जिसमें दो कारें, दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक स्कूटर जल गए। तीसरे फ्लोर पर एक महिला अपने दो बच्चों के साथ फस गई थी, जिसे पुलिस और फायर के जवानो ने रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Greater Noida News : 

तीसरी मंजिल पर दो बच्चों सहित फंसी महिला को फायर और पुलिस के जवानों ने सकुशल बाहर निकाला

 मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सोमवार की देर रात को फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि थाना बिसरख क्षेत्र के मयूर गोल्ड अपार्टमेंट बालाजी एंक्लेव सोसाइटी शाहबेरी में ग्राउंड फ्लोर पर शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई है। इस आग ना वहां ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी कई कारों और मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। सीएफओ ने बताया कि 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान वहां खड़ी दो कार, दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक स्कूटर बुरी तरह से जल गए। उन्होंने बताया कि इसी सोसाइटी में रहने वाली एक महिला अपने दो बच्चों के साथ तीसरे फ्लोर पर फंस गई थी। महिला ने शोर मचाकर मदद मांगी। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड और पुलिस ने महिला और उसके बच्चो को रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकाला। सोसाइटी में आग लगने से देर रात को अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। वहां रहने वाले लोग बेतहाशा गति से इधर-उधर भागने लगे थे। पुलिस और दमकल विभाग के लोगों ने उन्हें समझाया तथा एक-एक करके सभी को बाहर निकाला। मुख्य दमकल अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई जन -हानि नहीं हुई है।