Greater Noida News : थाना जारचा में एक व्यक्ति ने तीन लोगों को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया कि उन्होंने उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक अमित खारी ने बताया कि बीती रात को बहादुर अली निवासी ग्राम छोलस ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 15 अक्टूबर की शाम के समय वह कर्बला में अगरबत्ती वह मोमबत्ती जलाकर जयारत करके घर लौट रहे थे, तभी अली अथर, सिमी उर्फ अली सफदर व गजमाफर अचानक से जंगल में से निकल कर उसके रास्ते में आए। पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों ने उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। उसने शोर मचाया तभी कुछ लोग मौके पर आ गए, तथा आरोपी वहां से भाग गए। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।