Greater Noida News : एसजेपी इंफ्राकांन बिल्डर का कार्यालय सील

Greater Noida News : जिला प्रशासन ने मंगलवार को खरीदारों का पैसा नहीं देने वाले ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एसजेपी इंफ्राकाॅन बिल्डर के कार्यालय को सील कर दिया है। बिल्डर पर करीब 4.84 करोड रुपए का रेरा का बकाया है। बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी वह पैसा जमा नहीं करवा रहा था।
दादरी के उप जिलाधिकारी श्रीमती अनुज नेहरा ने बताया कि यूपी रेरा ने एसजेपी इंफ्राकाॅन बिल्डर के खिलाफ 4.84 करोड रुपए की आरसी जारी की थी। रिकवरी सर्टिफिकेट जारी होने के बाद जिला प्रशासन ने कई बार बिल्डर को नोटिस दिया तथा पैसा जमा करने के लिए कहा। जब बिल्डर ने पैसा नहीं जमा कराया तो मंगलवार शाम को जिला प्रशासन की टीम उसके ऑफिस पर पहुंची तथा उसके ऑफिस को सील कर दिया। उन्होंने बताया कि अगर बिल्डर ने पैसे जमा नहीं की तो उसकी संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आरसी का पैसा जमा नहीं करने वाले बिल्डरों के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है।