Noida News : एनएमआरसी की बोर्ड बैठक में नई परियोजनाओं की रिपोर्ट पर मंथन

Noida News : नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन एनएमआरसी ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी, वह सेक्टर 142 से बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक निर्माण के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसमें डिपो से बोड़ाकी तक परियोजना की मंजूरी केंद्र सरकार से मिल चुकी है। इन दोनों परियोजनाओं के लिए बजट का आकलन किया जा चुका है।
NMRC Board Meeting Discussion News : मंगलवार को सेक्टर 29 स्थित एनएमआरसी दफ्तर में हुई बोर्ड बैठक में स्टेट्स रिपोर्ट रखी गई। बोर्ड में बजट और ऑडिट रिपोर्ट भी रखी गई। यह भी बताया गया कि प्राधिकरण से 14 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है। सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन के नाम के साथ को- ब्रांडिंग में माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार करने की मंजूरी बोर्ड से ली गई है।