Greater Noida News : चार बच्चों की मां ने प्रेमी से औलाद का सुख न मिलने पर पड़ोसन की चुरा ली बच्ची, दो गिरफ्तार

Mar 22, 2025 - 18:15
Greater Noida News : चार बच्चों की मां ने प्रेमी से औलाद का सुख न मिलने पर पड़ोसन की चुरा ली बच्ची, दो गिरफ्तार
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को जब उसे प्रेमी से औलाद का सुख नहीं मिला तो दोनों ने एक योजना के तहत पड़ोसी में रहने वाली एक महिला की डेढ़ वर्षीय बच्ची को चुरा लिया, और फरार हो गई। महिला अपने पति और 4 बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रह रही थी।
 इस मामले में आज थाना बिसरख पुलिस ने तिगरी गांव से एक महिला की डेढ़ वर्षीय बच्ची को चुराने वाले महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है।

 पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि यूसुफपुर चक शाहबेरी गांव में रहने वाली रीता नामक महिला ने थाना बिसरख पर तहरीर देकर सूचना दी थी कि उसके साथ 14जी एवन्यू गौर सिटी, में सफाई का कार्य करने वाली रेनू व दिनेश उसकी डेढ़ वर्षीय पुत्री को बिना बताये किसी अज्ञात स्थान पर लेकर चले गये है। वादिया की तहरीर के आधार पर थाना बिसरख ने मुकदमा दर्ज कर अपहृता बच्ची की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीम का गठन किया।
 उन्होंने बताया कि उक्त अभियोग में गठित टीम के द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया गया जिसमें अभियुक्ता रेनू अपहृता बच्ची को अपनी गोद में लेकर जाती हुई दिखायी दी। पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस व लोकल इंटेलीजेंस के माध्यम से जानकारी प्राप्त कि गयी तो ज्ञात हुआ कि रेनू व दिनेश पूर्व में भट्टों पर ईंट पाथने का काम करते थे।
इस जानकारी के आधार पर गठित टीम के द्वारा जनपद कासगंज, जनपद अलीगढ व इगलास क्षेत्र के भट्टे व जनपद सन्त कबीरनगर में धनघटा क्षेत्र के भट्टे व जनपद गाजियाबाद के भीकनपुर क्षेत्र के भट्टे व राजस्थान में माजरी क्षेत्र के भट्टे व हरियाणा के रेवाडी के भट्टों व जिला भिवाणी के भट्टों पर गहनता से खोजबीन करते हुए तलाश की गयी। जिस पर जानकारी मिली कि कुछ दिन पहले खोडी, जिला भिवानी, राज्य हरियाणा में एक महिला व एक पुरुष एक छोटी बच्ची को लेकर आये है और यहां पर काम कर रहे है तथा अपना सामान लेने के लिये आज नोएडा गए है।
उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर आज थाना बिसरख पुलिस द्वारा अपहृतकर्ता रेनू व दिनेश को आम्रपाली रिवर्र व्यू सोसायटी, बिसरख से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से अपहृता बच्ची को सकुशल बरामद किया गया।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्ता रेनू से ज्ञात हुआ कि रेनू उम्र 44 वर्ष की शादी करीब 25 साल पहले राजवीर उम्र करीब 50 वर्ष निवासी नगला जार, थाना इगलास, अलीगढ़ के साथ हुई थी। राजवीर से रेनू को 4 बच्चे है। करीब 4 साल पहले रेनू की मुलाकात जनपद अलीगढ में अपने देवर की शादी में दिनेश उम्र लगभग 28 वर्ष से हुई और दोनों के मध्य प्रेम संबंध स्थापित हो गये।
जिस पर रेनू अपने पति व बच्चों को छोडकर दिनेश के साथ नोएडा में आकर बतौर पति-पत्नी निवास करने लगे तथा रेनू 14जी एवन्यू गौर, सिटी बिसरख में साफ-सफाई का कार्य करने लगी। जहां पर उसकी मुलाकात अपहृत बच्ची की माता से हुई। अभियुक्ता रेनू का बच्ची की माता के घर आना जाना हो गया। दिनेश से रेनू को कोई बच्चा पैदा नहीं हो रहा था, जिस कारण दिनेश व रेनू ने मिलकर योजना बनाकर बीते 16 मार्च 2025 को सुबह जब बच्ची की माता काम पर चली गयी तो रेनू मौका पाकर बच्ची को लेकर दिनेश के साथ चली गयी और हरियाणा में जाकर ईंट के भट्टे पर काम करने लगी।
 दोनों भट्टों पर बनी झुग्गियो में छुपकर वहीं रहने लगे तथा पुलिस से बचने के लिये अपने पुराने मोबाइल व सिम को तोड़कर फेंक दिया। उन्होंने बताया कि बच्ची को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त ने 25 हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है।