Greater Noida News : एयरपोर्ट ट्रायल की तैयारी शुरू, डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक
Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रस्तावित ट्रायल से पहले की तैयारी शुरू हो गई है। एयरपोर्ट साइट पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में एयरक्राफ्ट के टेकऑफ व लैंडिंग के रास्ते की बाधाओं की समीक्षा की गई।
Greater Noida News :
इसमें विकासकर्ता कंपनी कंपनी के अलावा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारी भी शामिल हुए। एयरफील्ड एन्वायरमेंट मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में जेवर एयरपोर्ट पर उतरने व उड़ान भरने वाले विमानों के रास्ते में आने वाली बाधाओं को समय से चिह्नित कर उन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए। विमानों के मार्ग में उन स्थानों को भी चिह्नित करने के निर्देश दिए गए, जहां पक्षियों के होने की अधिक आशंका रहती है। इसकी वजह से हादसे की संभावना हो सकता है। एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार एयरपोर्ट पर 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक बिना यात्री के ट्रायल होगा। 30 नवंबर को क्रू मेंबर के साथ विमान को एयरपोर्ट के रनवे पर उतारा जाएगा। इसके बाद ही एयरपोर्ट को एयरोड्रोम लाइसेंस के लिए महानिदेशक नागर विमानन के यहां आवेदन किया जाएगा।नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि 20 मार्च को लाइसेंस मिलने की संभावना है। जनवरी फरवरी से टिकट की बिक्री शुरू हो जाएगी।