Noida News : यूपी-16ईपी सीरीज के आकर्षक नंबरों की बोली के नतीजे जारी

Oct 29, 2024 - 12:24
Noida News : यूपी-16ईपी सीरीज के आकर्षक नंबरों की बोली के नतीजे जारी
Symbolic image

Noida News : हल्के वाहनों की नई यूपी-16ईपी सीरीज के आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों की दूसरी बार की बोली के नतीजे जारी हो गए है।

Noida News : 

लोग वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर नीलामी के नतीजे देख सकते हैं। इसके बाद बचे नंबर को लोग अब निर्धारित आधार मूल्य जमा करके पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर बुक कर सकते हैं। यह सुविधा, दोपहिया और चार पहिया, दोनों तरह के वाहनों के आकर्षक नंबर बुक कराने के लिए है। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा कि धनतेरस पर बड़ी संख्या में लोग वाहन खरीदते हैं। ऐसे में आधार मूल्य जमा करके वाहन बुक कराने का लोगों के पास मौका है। उन्होंने कहा कि सामान्य पसंदीदा नंबर भी लोग बुक कर सकते हैं। इसमें दोपहिया वाहन के लिए एक हजार रुपये और चार पहिया वाहन के लिए पांच हजार रुपये शुल्क निर्धारित है।