Noida News : आरडब्ल्यूए सेक्टर-27 ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में प्रतिभावानों को किया सम्मानित

Aug 15, 2024 - 20:52
Aug 16, 2024 - 14:17
Noida News : आरडब्ल्यूए सेक्टर-27 ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में प्रतिभावानों को किया सम्मानित
Noida News : 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेक्टर-27 आरडब्ल्यूए द्वारा क्लब-27 में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया।
 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद डॉक्टर महेश शर्मा एवं रिटायर्ड मेजर गौरव आर्या द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह की शुरुआत की गई। जिसमें देशभक्ति के गीत एवं डांस आदि के साथ मेधावी छात्र-छात्राओं एवं खेलकूद में नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल पर कांस्य पदक विजेता अभ्युदय एवं कुमारी अभिधा सिंह के साथ ब्यूटी कॉन्टेस्ट फेमिना में जीती छात्रा मिस खुशी वर्मा एवं सेक्टर के सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों को भी सम्मानित किया गया।
 इस अवसर पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजीव गर्ग ने सभी क्षेत्रवासियों को बधाई दी एवं सभी का अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान इस अवसर पर मदन लाल शर्मा, मूलचंद अवाना, कपिल जैन, चौधरी विद्या राम, अशोक जैन, सीमा सिंघल, लता गोयल, सुमन जैन, निर्मल गुहा, जनक सचदेवा, दिलीप मिश्र, भावना, स्मिता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।