Greater Noida News : यीडा सीईओ ने किया डूगरपुर रीलका गांव में क्षेत्र की पहली लाइब्रेरी का शुभारंभ

Aug 15, 2024 - 20:46
Aug 16, 2024 - 12:43
Greater Noida News : यीडा सीईओ ने किया डूगरपुर रीलका गांव में क्षेत्र की पहली लाइब्रेरी का शुभारंभ

Greater Noida News :  देश की आजादी के 77 वर्ष पूर्ण होने पर यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के डूगरपुर रीलका गांव में क्षेत्र में पहली लाइब्रेरी का शुभारंभ यीडा सीईओ डा. अरूणवीर सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया व ओएसडी शैलेंद्र सिंह, जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह, डीजीएम राजेंद्र सिंह भाटी, वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर नंदकिशोर सुन्दरियाल द्वारा किया गया।

डूगरपुर रीलका गांव में क्षेत्र में पहली लाइब्रेरी का शुभारंभ कर लाइब्रेरी भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। इस लाइब्रेरी में निर्माण कार्य के साथ साथ फर्नीचर व पुस्तकों की व्यवस्था भी प्राधिकरण द्वारा ही की गयी है। इस ई-लाइब्रेरी में कोई भी छात्र-छात्राएं व ग्रामवासी पढ़ाई कर सकते हैं। सीईओ ने लाइब्रेरी में एयर कंडीशनर तथा कंप्यूटर की व्यवस्था भी प्राधिकरण स्तर से करने का वादा किया गया।

किसना एकता संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया संगठन द्वारा पिछले लंबे समय से लाइब्रेरी बनाने की मांग चल रही थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए यमुना प्राधिकरण ने क्षेत्र के गांवों में कुल 91 लाइब्रेरी बनवाने की बात कही है। जिससे गांवों के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के उचित अवसर प्राप्त होंगे। उसी प्रक्रिया में यह क्षेत्र में पहली लाइब्रेरी है। जिसका शुभारंभ आजादी के पर्व पर यीडा सीईओ डॉ. अरूणवीर सिंह द्वारा डूंगरपुर रीलका में किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने अधिकारियों को फूल माला व बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सीईओ डा. अरुण सिंह ने कहा कि 3 महीने बाद सभी लाइब्रेरियों को ईलाइब्रेरी में तब्दील कर आधुनिक बना दिया जाएगा। उन्होंने बच्चों को लाइब्रेरी में टैबलेट सुविधा देने की भी बात कही।
 वहीं किसना एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान द्वारा दनकौर कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर देशराज नागर, वनीश प्रधान, श्रीकृष्णा बैसला, पंडित प्रमोद शर्मा, विक्रम नागर, सतीश कनारसी, पप्पे नागर, जगदीश शर्मा, जयप्रकाश नागर, अर्चना सिंह, सुभाष भाटी, जीतन नागर, मेहरबान अली, कृष्ण शर्मा, आजाद अधाना, सचिन नागर, रवि नागर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।