Noida News : अवैध रूप से शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

Apr 10, 2024 - 09:52
Noida News :  अवैध रूप से शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

Noida News : थाना रबूपुरा पुलिस ने बीती रात को अवैध रूप से शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस को देखकर मौके से दो लोग फरार हो गए हैं।

Noida News :

 थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को थाना पुलिस को सूचना मिली कि पलाका गांव के खादर में कुछ लोग चोरी छिपे कच्ची शराब बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां पर छापेमारी की। मौके से पुलिस ने दीपक पुत्र तेजराम को गिरफ्तार किया, जबकि तेजराम और एक अज्ञात व्यक्ति वहां से भाग गया। उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने 200 लीटर बनी हुई अपमिश्रित कच्ची शराब, शराब बनाने में प्रयोग होने वाली भट्टी, दो प्लास्टिक का छोटा ड्रम, 6 कैन, 5 किलो यूरिया, 2 किलो गुड़ ,100 ग्राम नौसादर, सेक्शन पाइप आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी काफी दिनों से अवैध रूप से कच्ची और अपमिश्रित शराब बनाकर लोगों को बेच रहे थे। इस शराब से लोगों के जान माल का काफी नुकसान हो सकता है।