Noida News : विभिन्न जगहों से तीन किशोरिया लापता, अपहरण की आशंका
Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र के राजेंद्र कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 15 वर्षीय बहन 19 अप्रैल से घर से लापता है। पीड़ित ने एक युवक पर अपनी बहन को अगवा करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
Noida News :
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि बीती रात को एक युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 15 वर्षीय बहन 19 अप्रैल से घर से लापता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसकी बहन को अनिल कुमार उर्फ सुधीर बहला- फुसलाकर अगवा करके ले गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया की किशोरी को बरामद करने के लिए पुलिस की कई टीम में लगाई गई हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 15 वर्षीय बेटी घर से लापता है। पीड़ित के अनुसार वह डेल्टा- वन में रहते हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी 21 अप्रैल से घर से लापता है। वह दसवीं कक्षा में पढ़ती है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना ईकोटेक- तीन के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि बीती रात को एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कुलेशरा गांव में एक व्यक्ति के मकान में किराए पर रहती है। पीड़िता के अनुसार 20 मार्च को वह अपने घर से ड्यूटी करने चली गई। जब वह लौट कर आई तो उसने देखा कि उसकी 17 वर्षीय बेटी घर पर नहीं है। उन्होंने बताया कि महिला के अनुसार उसने अपने नाते रिश्तेदारों में अपनी बेटी की तलाश की। जब वह नहीं मिली तो उन्होंने बीती रात को थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि किशोरी अपने किसी दोस्त के साथ घर से कहीं चली गई है
।