Noida News : मीडिया कर्मी सहित दो लोगों की बाइक चोरी

Noida News : थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने एक मीडिया कर्मी समेत दो लोगों की मोटरसाइकिल चोरी कर ली।
Noida News :
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि शुभम कुमार पुत्र वीरपाल सिंह निवासी खोड़ा कॉलोनी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सेक्टर 63 स्थित सुमन ऑटो बाजार सर्विस सेंटर के बाहर खड़ा किया था। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में विपिन कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 63 स्थित एक न्यूज़ चैनल में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार 20 अप्रैल को उनके ऑफिस के बाहर से अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है
।