Greater Noida News : क्षत्रिय समाज का बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी को महापंचायत में मिला समर्थन
Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से सांसदीय का चुनाव लड़ रहे बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने रविवार को सिकन्दराबाद विधानसभा क्षेत्र के गांवों में समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर 26 अप्रैल को बसपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान बसपा प्रत्याशी ने चोला, फकाना, मोहम्मदपुर कलां, बराल, बिशाइच, पितोवास, छपरावत, चिड़ावक, सहपानी तथा भटोना सहित अन्य ग्रामों में समर्थकों के साथ मतदाताओं से संपर्क किया। इस दौरान बसपा प्रत्याशी का गांव के मतदाताओं ने कई जगहों पर उनका भव्य स्वागत करते हुए भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिया। स्वागत करने में महिलाएं भी पीछे नहीं रही।
शनिवार को दौरान बसपा प्रत्याशी ने बगराई कला, बगराई खुर्द, सैदा फरीदपुर, बिजलीपुर, नेमताबाद, रामनगर, कलाखुरी, पंचगाई, हमीरपुर, बाहनपुर, रामबांस, देवराला, सुकला तथा पलरा सहित अन्य ग्रामों में समर्थकों के साथ मतदाताओं से संपर्क किया था।
रविवार को सिकन्दराबाद विधानसभा क्षेत्र के चोला में बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी के समर्थन में क्षत्रिय महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के क्षत्रिय समाज ने दोनों हाथ उठाकर आगामी लोकसभा चुनाव में राजेंद्र सिंह सोलंकी को पूर्ण समर्थन देते हुए भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। महापंचायत के दौरान क्षत्रिय समाज के ठाकुर पूरन सिंह, अजय सोम, दीपक सोम, ललित राणा सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव के दौरान हुई यह महापंचात राजनीतिक मकसद से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही। महापंचायत के दौरान लोगों ने भाजपा के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली।
ग्राम फकाना में मतदाताओं से संपर्क के दौरान बसपा प्रत्याशी का गांव के कई जगहों पर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के बाद रालेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के उद्योगों में युवाओं को 60 प्रतिशत आरक्षण दिलाया जाएगा। अपने घर के पास ही रोजगार मिलने से युवा आर्थिक रूप से मजबूर होंगे, जिसका फायदा पूरे क्षेत्र के विकास को मिलेगा। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर की एक बड़ी समस्या फ्लैट बॉयर्स की समस्या है। अपना सारा धन लगाने के बाद भी फ्लैट बॉयर्स को उनके फ्लैट का मालिकाना हक नहीं मिला है। यह सब भाजपा सरकार की लचर नीतियों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद फ्लैट की रजिस्ट्री प्राथमिकता के आधार पर कराई जायेगी।
एक्स्पो न्यूज के साथ बातचीत के दैरान बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि विधानसभा नोएडा, दादरी, जेवर, खुर्जा तथा सिकन्दराबाद क्षेत्र से उनकी पार्टी को भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है। बसपा का सबसे बड़ा समर्थक तबका दलित समाज हो, गुर्जर समाज, ठाकुर समाज हो, जाट समाज, ब्राहमण, वैश्य समाज या फिर मुस्लिम समाज सभी समाज का उन्हें व्यापक जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। उन्होंनें विश्वास जाहिर किया कि गौतमबुद्धनगर सीट से बहुजन समाज पार्टी जीत रही है। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर क्षेत्र से बसपा की जीत सर्वसमाज की जीत होगी। जनसंपर्क के दौरान बसपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह सोलंकी कहा कि इस क्षेत्र में कई समस्याएं हैं। पिछले 10 सालों में भाजपा के राज में क्षेत्र में समस्याएं कम होने की बजाय बढ़ गई हैं। क्षेत्र के किसान, मजदूर, युवा, व्यापारी, महिलाएं तथा अल्पसंख्यक सभी परेशान हैं।