Noida News : गौतमबुद्धनगर में शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, 24 अप्रैल से बंद रहेगी शराब की दुकानें

Apr 20, 2024 - 18:58
Noida News : गौतमबुद्धनगर में शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, 24 अप्रैल से बंद रहेगी शराब की दुकानें

Noida News : जनपद गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान तथा 4 जून को मतगणना होगी। मतदान दिवस से दो दिन पूर्व और मतगणना के दिन जनपद की सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने आदेश पारित करते हुए कहा है कि मतदान से 48 घंटे की अवधि के दौरान संबंधित मतदान क्षेत्र के भीतर शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ ही किसी भी होटल, भोजनालय अथवा किसी अन्य सार्वजनिक या निजी स्थान में किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों की बिक्री नहीं की जा सकेगी। इसी तरह मतगणना के दिन पूरे दिन जनपद की देशी-अंग्रेजी शराब की सभी दुकानें और सैन्य कैंटीन को पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा। इस दौरान मादक पदार्थों की बिक्री और परिवहन पूरी तरह बंद रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने करने वाले के खिलाफ सुसंगत आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।


जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए जनपद गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल 2024 को मतदान होना निर्धारित है। उन्होंने जनपद गौतमबुद्ध नगर में स्थित समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शॉप्स एवं भांग की फुटकर बिक्री की दुकानें तथा मदिरा के थोक अनुज्ञापनों, सैन्य कैन्टीने, होटल बार, रेस्टोरेन्ट्स, क्लब तथा अन्य संस्थानों के आबकारी अनुज्ञापनों से कहा कि मतदान के दिन 26 अप्रैल को मतदान समाप्ति के लिए नियत समय से 48 घण्टे पूर्व अर्थात् 24 अप्रैल के शाम 6 बजे से 26 अप्रैल के शाम 6 बजे या मतदान समाप्ति तक समस्त मादक पदार्थों की बिकी एवं परिवहन पूर्णतया बन्द रहेगी। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि इसके अलावा 4 जून 24 को फूल मण्डी फेस-2, नोएडा में होने वाली मतगणना के परिप्रेक्ष्य में जनपद गौतमबुद्धनगर की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शॉप्स एवं भाग की फुटकर बिक्री की दुकानें तथा अन्य संस्थानों के मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन पूर्णतया बन्द रहेगी।