Noida News : एनसीआर में समलैंगिक युवकों की अश्लील वीडियो बनाकर धन वसूलने वाले 3 शातिर गिरफ्तार

Mar 23, 2025 - 15:32
Noida News :  एनसीआर में समलैंगिक युवकों की अश्लील वीडियो बनाकर धन वसूलने वाले 3 शातिर गिरफ्तार

  Noida News : एनसीआर क्षेत्र में समलैंगिक युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर अपने पास बुलाकर उनकी जबरन अश्लील वीडियो बनाकर धन की वसूली करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए थाना फेस-2 पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार थाना फेस-2 पर एक पीड़ित युवक द्वारा सूचना दी गई थी कि विष्णु, राहुल तथा संदीप ने उसे जबरदस्ती कमरे में बंद करके उसके साथ अश्लील हरकर करते हुए उसकी अश्लील वीडियो बनाकर पैसों की मांग की। इसके अलावा जान से मारने का भय दिखाकर 4 हजार रुपए ले लिए है। उससे और पैसों की मांग की जा रही है। मना करने पर वीडियो वायरल कर आत्महत्या के लिए मजबूर कर देने की बात आरोपी कर रहे  हैं।  मीडिया प्रभारी ने बताया कि उक्त मामले की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही थाना पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए संदीप पुत्र रघुराज सिंह, विष्णु पुत्र राकेश सिंह तथा राहुल पुत्र मुकेश को बस स्टैण्ड, फेस 2 के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है। जो एनसीआर क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर समलैंगिक व भोले-भाले युवकों को अपने पास बुलाकर उनकी फोन से अश्लील वीडियो बनाकर पैसों की मांग करते है और पैसा मिलने पर फिर से और अधिक पैसों देने के लिये बाध्य करते है। अभियुक्त पैसे न मिलने पर भोल-भाले लोगों की वीडियो को वायरल करने के नाम पर आत्महत्या के लिये मजबूर करने तथा पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी का भय दिखाकर पीड़ितों से धन लेते हैं। उन्होंने बताया कि सभी अभियुक्त शिक्षित है और जनपद बुलन्दशहर के रहने वाले है। पकड़े जाने के डर से एक जगह न रहकर स्थान बदलते रहते हैं। आपस में बातचीत करने के लिए केवल वाट्स काल तथा वीपीएन इंटरनेट का प्रयोग करते है जिससे पुलिस इनको ट्रेस न कर सके।