Noida News : थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के जेपी अस्पताल के पास एक अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि रामबाबू कुमार पुत्र हरे राम जो कि मौजूदा समय में सुल्तानपुर गांव सेक्टर 128 में रहते थे, वह मूल रूप से जनपद मधुबनी बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को रामबाबू बाइक पर सवार होकर जेपी अस्पताल के पास से गुजर रहे थे। जब वह गोल चक्कर पर पहुंचे तो उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइस टकरा गई। इस घटना में रामबाबू की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में शिव सहाय उम्र 50 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि वह जनपद हमीरपुर के मूल निवासी थे। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में ललित शर्मा पुत्र अर्जुन शर्मा उम्र 23 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक भूड़ कॉलोनी सूरजपुर में रहते थे।
थाना बादलपुर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया की बीती रात को मुस्कान शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका भाई शिव शर्मा पुत्र नरेंद्र शर्मा निवासी छपरौला मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था। जब वह छपरौला रेलवे फाटक के पास पहुंचा तो अज्ञात ट्रक चालक ने उसे टक्कर मार दिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।