Noida News : आबकारी विभाग ने नोएडा के सेक्टर 22 के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 24 पव्वा अवैध शराब बरामद किया है। यह अवैध रूप से शराब बेच रहा था।
Noida News :
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आबकारी विभाग ने थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 22 स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास से बीती रात को राम पुत्र अजब सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से 40 पव्वा देसी शराब बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आबकारी विभाग को पता चला है कि आरोपी काफी दिनों से अवैध रूप से शराब बेच रहा था। यह शराब की दुकान से मदिरा खरीद कर अपने पास रखता था, तथा शराब का ठेका बंद होने के बाद लोगों को ऊंचे रेट पर बेचता था।