Noida News : कमरे में मिला 45 वर्षीय व्यक्ति का शव
Noida News : थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के विशनपुर गांव में रहने वाले एक 45 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव आज उनके कमरे में मिला है। पुलिस के अनुसार वह शराब पीने के आदि थे। पुलिस को आशंका है कि मदिरा के अत्यधिक सेवन के चलते उनकी मौत हुई है।
Noida News :
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि आज सुबह को थाना पुलिस को सूचना मिली कि बिशनपुर गांव में रहने वाले धर्मेंद्र उम्र 45 वर्ष का शव उनके कमरे में पड़ा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक शराब पीने के आदि थे। पुलिस को शक है कि शराब के ज्यादा सेवन के चलते उनकी मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
ओल्ड एज होम में रहने वाले 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत
थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 105 में स्थित ओल्ड एज होम में रहने वाले एक 57 वर्षीय व्यक्ति का उपचार के दौरान मौत हो गई है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 105 स्थित ओल्ड एज होम में एक 57 वर्षीय व्यक्ति उमेश निर्मल रहते थे। 19 सितंबर को ओल्ड एज होम के लोगों द्वारा उन्हें नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान आज उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि अस्पताल की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 51 में रहने वाली एक 24 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि होशियापुर गांव में रहने वाली श्रीमती गुंजन पत्नी जितेंद्र उम्र 24 वर्ष को उनके परिजनों ने आज सुबह को गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। उन्होंने बताया कि वहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतका के ससुराल वालों के अनुसार उसकी तबीयत आज खराब हुई थी। उसे मिर्गी का दौरा पड़ा था।