Noida News : शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर साइबर अपराधियों ने की 20 लाख 7 हजार रुपए की ठगी

Aug 14, 2025 - 12:51
Noida News : शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर साइबर अपराधियों ने की 20 लाख 7 हजार रुपए की ठगी
शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर साइबर अपराधियों ने की 20 लाख 7 हजार रुपए की ठगी

Noida News : थाना साइबर क्राइम मे एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर साइबर अपराधियों ने उन्हें अपने जाल में फंसाया तथा उनसे 20 लाख 7 हजार 869 रूपए की धोखाधड़ी कर ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

Cyber Crime Police Station Noida News : पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि अशोक कुमार झा निवासी महागुन माईवुड सोसाइटी नोएडा एक्सटेंश ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने उनसे जुलाई  माह  मे संपर्क किया। उसने अपना नाम प्रोफेसर नितिन कामत बताया। उसने कहा कि वे लोग शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए ट्रेनिंग देते हैं। इन लोगों ने पीड़ित को एक ग्रुप से जोडा तथा शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेडिंग की ट्रेनिंग दी। धीरे-धीरे आरोपियों ने पीड़ित से 20 लाख 7 हजार 869 रुपए अपने खाते में डलवा लिया।

 

उन्हें ऐप पर अपनी रकम बढ़ती दिखाई दी। जब उन्होंने रकम निकालने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनसे टैक्स के नाम पर और रकम जमा करने की बात की। इस बात पर पीड़ित को शक हुआ तथा उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया। उसके बाद आरोपियों ने उन्हें ग्रुप से निकाल दिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।