Noida News : आप विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस खान से पूछताछ के लिए दिल्ली पहुंची पुलिस

May 9, 2024 - 07:58
Noida News : आप विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस खान से पूछताछ के लिए दिल्ली पहुंची पुलिस
Google image

Noida News : नोएडा के सेक्टर-95 स्थित शहीद रामेंद्र प्रताप सिंह फिलिंग स्टेशन पर आम आदमी पार्टी के दिल्ली से विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस खान द्वारा सेल्समैन और अन्य स्टॉफ के साथ मारपीट करने और धमकी देने के मामले में नोएडा पुलिस जांच को तेज कर दिया है । पूछताछ के लिए बुधवार को नोएडा पुलिस विधायक के बाटला हाउस आवास समेत अन्य जगहों पर पहुंची पर दोनों वहां नहीं मिले। उधर पुलिस की एक अन्य टीम ने पीड़ित सेल्समैन और अन्य कर्मचारियों के बुधवार को दर्ज किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बयान के बाद इसमें कुछ अलग से तथ्य उभर कर सामने आए हैं। पुलिस अमानतुल्लाह खान को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद फेस- वन पुलिस ने पेट्रोल पंप के मैनेजर की शिकायत पर विधायक और उसके पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया था।

Noida News : 

 पुलिस को दी शिकायत में विनोद कुमार सिंह ने आरोप लगाया था कि मंगलवार सुबह को आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह का बेटा पेट्रोल डलवाने अपनी कार से आया था। उसने लाइन तोड़कर पेट्रोल डलवाने का प्रयास किया। इस बात को लेकर सेल्समैन ने कहा कि आप लाइन में है अभी आपकी गाड़ी में तेल डल जाएगा। तेल डलवाने के लिए थोड़ा सा इंतजार करना होगा। इसके बाद सेल्समैन को विधायक के बेटे ने धमकी देकर मारना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसने सेल्समैन समेत स्टॉफ के अन्य सदस्यों को कार से लोहे की रॉड निकालकर मारना जारी रखा। उसने वहां रखी कार्ड मशीन भी तोड़ दी। इसके बाद सीनियर स्टॉफ ने झगड़े को शांत कराया और घटना की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन पर दी थी। इसके बाद रौब दिखाने के लिए अमानमुल्लाह के बेटे ने मैनेजर से विधायक पिता की बात कराई। आरोप है कि इसके बाद विधायक ने मैनेजर को फोन पर गाली दी। इतने पर भी विधायक का बेटा शांत नहीं हुआ। उसने लौटकर पूरे स्टॉफ को जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पिता को मौके पर बुला लिया। बेटे के बुलाने पर विधायक अमानतुल्लाह मौके पर पहुंचे और मैनेजर से कहा कि अगर वह अभी पूरे स्टॉफ को मारने लगे तो कोई उसका कुछ नहीं कर पाएगा। इसके बाद विधायक ने पेट्रोल पंप के मालिक से बात की और कहा कि पंप उसके इलाके में पड़ता है। इसलिए व्यापार करने बैठे हो तो व्यापार करो वरना परिणाम गंभीर होगा। 

जानकारी के मुताबिक बुधवार को लोकसभा चुनाव को लेकर अमानतुल्लाह की बुधवार को दो जनसभाएं थीं पर वह वहां नहीं पहुंचे। एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि केस की विवेचना चल रही है। शुरुआती जांच में यह पता चला कि पंप कर्मियों से मारपीट करने वालों के साथ अमानतुल्लाह खान का पुत्र अनस था। उसे और उसके साथियों को पकड़ने के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।