Noida News : वरिष्ठ पत्रकार ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या 

May 9, 2024 - 10:19
Noida News : वरिष्ठ पत्रकार ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या 
symbolic Image
Noida News :  थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले एक खबरिया चैनल मे काम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार ने  जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना बिसरख पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Noida News :
विभिन्न जगहों पर रहने वाले पांच लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत
 थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि उमाकांत राही (उम्र 40) वर्ष एबीपी न्यूज़ में वीडियो एडिटर के रूप मे कार्य करते थे। उन्होंने बताया कि बीती रात को उन्होंने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्हें अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यह बात पता चली है कि उन्होंने पारिवारिक क्लेश के चलते आत्महत्या किया है। मृतक ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है।
 वहीं थाना सेक्टर 49 क्षेत्र में रहने वाले सुशील सिंह उम्र 27 वर्ष ने बीती रात को मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना फेस- वन क्षेत्र में रहने वाले पंजाबी पुत्र अज्ञात की नशीला पदार्थ के ज्यादा सेवन करने की वजह से मौत हो गई है। थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि वह नया बांसगांव में मृत अवस्था में मिले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है। थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों की सहायता से पुलिस शव का पहचान कराने का प्रयास कर रही है। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रोहित धीरेंद्र रोहिल्ला नामक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में रहने वाले रमेश ओपरा नामक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।