Noida News : एक्सप्रेसवे पर खड़ी कर दी डबल डेकर बस, मुकदमा दर्ज
Noida News : यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए चरखा गोल चक्कर के पास एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर बस के चालक ने बस खड़ी कर दी, जिसकी वजह से करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इससे आम जन-जीवन प्रभावित हुआ। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस में तैनात उपनिरीक्षक रामवीर सिंह ने बीती रात को थाना सेक्टर 126 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 11 जून को वह महामाया फ्लावर के पास यातायात की ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक के अनुसार एक डबल डेकर बस के चालक ने नोएडा एक्सप्रेसवे पर चरखा गोल चक्कर के पास हाईवे पर बस खड़ी कर दी, जिसकी वजह से करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस घटना के चलते महत्वपूर्ण वाहन ,एंबुलेंस आदि को परेशानी हुई तथा आम जन मानस को आवागमन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।