Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने भंगेल एलिवेटेड रोड को ट्रायल के लिए खोला, लोगों ने ली राहत की सांस

Nov 18, 2025 - 12:52
Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने भंगेल एलिवेटेड रोड को ट्रायल के लिए खोला, लोगों ने ली राहत की सांस
नोएडा प्राधिकरण ने भंगेल एलिवेटेड रोड को ट्रायल के लिए खोला

Noida News : किसान नेताओं का दावा उनके दबाव में खुला रोड, आज किसान नेताओं ने खोलने का किया था ऐलान

Noida Authority News : नोएडा विकास प्राधिकरण ने अगाहपुर गांव से भंगेल गांव तक बने करीब 5.5 किलोमीटर एलिवेटेड रोड को आज से एक सप्ताह के लिए ट्रायल के लिए खोल दिया है। करोड़ो की लागत से करीब 3 माह से तैयार उक्त रोड को प्राधिकरण मुख्यमंत्री से उद्घाटन करवाने के उद्देश्य से खोल नहीं रहा था। आज भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के नेताओं ने आह्वान किया था कि एलिवेटेड रोड को खोला जाएगा। किसान नेताओं के ऐलान के बाद पुलिस,जिला प्रशासन और प्राधिकरण के हाथ पांव फूल गए। सुबह से ही किसान नेताओं के घर पर पुलिस ने घेरा डाल दिया तथा उन्हें घर पर नजर बंद कर दिया गया। एक सप्ताह के लिए ट्रायल के लिए रोड को खोलने के बाद किसान नेताओं ने भी अपने कार्यक्रम को वापस ले लिया है।

Deputy Commissioner of Police Zone 1 :  पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम यमुना प्रसाद ने बताया कि किसान नेताओं ने आज एलिवेटेड रोड को जबरन खोलने का ऐलान किया था। कानून व्यवस्था के दृष्टिगत एलिवेटेड रोड पर पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ किसान नेताओं की नगर मजिस्ट्रेट से वार्ता हुई। इसी बीच नोएडा विकास प्राधिकरण ने एलिवेटेड रोड को एक सप्ताह के लिए ट्रायल के लिए खोल दिया। प्राधिकरण की कार्रवाई से किसान नेता भी संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी कई व्यापारी और सामाजिक संगठन के लोगों ने एलिवेटेड रोड खोलने की मांग की थी। एक सप्ताह के लिए एलिवेटेड रोड को ट्रायल पर खोलने का ऐलान के बाद किसान नेता वापस चले गए। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था कायम है, तथा मौके पर स्थिति सामान्य है।

Bhartiya Kisan Union : भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के राष्ट्रीय महासचिव बी सी प्रधान ने बताया कि उनके संगठन ने आज सुबह एलिवेटेड रोड को स्वयं खोलने का ऐलान किया था। इस ऐलान के बाद उनके और उनके नेताओं के घर पर सुबह से ही पुलिस ने घेरा डाल दिया है, तथा उन्हें नजर बंद किया गया है। उनका दावा है कि किसान नेताओं के दबाव के चलते नोएडा विकास प्राधिकरण ने एलिवेटेड रोड को एक सप्ताह के लिए खोल दिया है। वहीं नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि शासन स्तर पर बात करने के बाद ट्रायल के उद्देश्य से एक सप्ताह के लिए एलिवेटेड रोड को खोला गया है। उनके अनुसार जल्द ही इसका विधिवत उद्घाटन करवाया जाएगा।

Bhangel Elevated Road : भंगेल एलिवेटेड रोड करीब 3 महीने से बनकर तैयार है। इसका शुभारंभ नहीं होने से लोगों को 10-12 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर काटकर आना-जाना पड़ रहा है। दादरी-सूरजपुर-छलेरा यानी डीएससी रोड पर एलिवेटेड रोड शुरू होने से लोगों का नोएडा से ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर की ओर सफर आसान हो जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने 10 दिन पहले दावा किया था कि 12 या 13 नवंबर को मुख्यमंत्री लखनऊ से बटन दबाकर इसका शुभारंभ कर सकते हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो एक सप्ताह के अंदर इसको ट्रायल के तौर पर खोल दिया जाएगा। अब यह समय सीमा समाप्त हो चुकी है, लेकिन एलिवेटेड रोड की शुरुआत नहीं पाई थी। भंगेल एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 आगाहपुर से फेज टू के एनएसईजेड के पास नाले के पास तक बना है। नाले पर पुलिया की चौड़ाई कम है। ऐसे में यहां पर जाम लग सकता है। प्राधिकरण ने निर्णय लिया है कि फेज-टू की तरफ से एलिवेटेड रोड पर चढ़ते-उतरते समय पुलिया चौड़ी की जाएगी।

एलिवेटेड रोड का काम जून 2020 में शुरू हुआ था। यह दिसंबर 2022 में बनकर तैयार हो जाना चाहिए था। इसके निर्माण का जिम्मा सेतु निगम के पास है। लोगों का कहना है कि पहले इसको बनाने में देरी हुई। अब जब बनकर तैयार हो चुका है, तो अब खोलने में देरी की जा रही है। प्राधिकरण की इस लापरवाही से लाखों लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही थी।