Noida News : चलती कार से हवा में टॉय गन लहराना पड़ा भारी, पहुंचे हवालात

Aug 8, 2024 - 09:52
Noida News : चलती कार से हवा में टॉय गन लहराना पड़ा भारी, पहुंचे हवालात
Symbolic Image
Noida News : चलती कार की सनरूफ खोलकर हवा में टॉय गन लहराना दो युवकों को भारी पड़ गया। लोगों ने युवक के हाथ में पिस्टल मानते हुए वीडियो वायरल कर दिया। थाना फेज-वन पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
Noida News :
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार
बुधवार को 22 सेकेंड की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल का है। महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली की ओर जा रहे मार्ग पर एक एक्सयूवी में सवार युवक ने सनरूफ खोलकर अपनी गर्दन बाहर निकाली। एक हाथ में मोबाइल और दूसरे हाथ में पिस्टल जैसी दिखने वाली टॉय गन थी। युवक टॉय गन से कभी निशाना साधते हुए तो कभी हवा में लहराते हुए नजर आ रहा है। कुछ देर बाद युवक कार के भीतर बैठ जाता है। हाथ में मोबाइल देखकर ऐसा लग रहा है कि युवक रील बनाने की कोशिश कर रहा है। पीछे चल रही एक कार के चालक ने मोबाइल से इस घटनाक्रम का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो वायल होने पर लोग हवा में पिस्टल लहराने का दावा करते हुए तरह-तरह की टिप्पणी करने लगे। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार नंबर के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पुष्टि हुई कि युवक के हाथ में टॉय गन ही थी। पुलिस ने टॉय गन को भी बरामद कर लिया। युवकों की पहचान सेक्टर-12 के निवासी अंश और सेक्टर-134 के निवासी रितिक के रूप में हुई है। टॉय गन से रील बनाने वाला अंश है। दोनों आपस में दोस्त हैं। दोनों अपने एक अन्य दोस्त की एक्सयूवी से घूमने निकले थे। पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक शौक में टॉय पिस्टल लहरा रहे थे।