Noida News : सुपर बाइक पर सवार होकर दिल्ली से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेज गति से बाइक चलाने वाले गैंग के 76 लोगों को पुलिस ने विभिन्न जगहो से गिरफ्तार किया है। इनके पास से तेज गति से चलने वाली सुपर बाइक बरामद हुई है। पुलिस इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि हमें काफी दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि दिल्ली से कुछ बाइकर्स द्वारा नोएडा सीमा में प्रवेश करते हुए नोएडा एक्सप्रेसवे व यमुना एक्सप्रेसवे पर बाइक को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए हुडदंग मचाया जाता है, जिससे आम जनमानस के जीवन को खतरा उत्पन्न होता है।
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर बाइकर्स की धर पकड़ हेतु सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को पुलिस टीम द्वारा लापरवाही और खतरनाक तरीके से मोटरसाइकिल चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तीन दर्जन से अधिक गाड़ियां एवं उनके चालकों को पड़कर उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी चलेगा। उन्होंने इस तरह के बाइकर्स से अपील किया है कि वे नियमों का पालन करें और अपने शौक के लिए किसी और की जान को खतरे में ना डालें।
वही अपर पुलिस उपायुक्त जोन ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा से होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे पर सुपर बाइक को तेज गति से चलते हुए स्टंट करने के लिए जा रही 40 बाइकों और उनके चालकों को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने पकड़ा है।
उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त ग्रेटर नोएडा प्रथम के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी। इनकी गिरफ्तारी यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर हुई है।