Noida News : जन्म लेते ही मासूम बच्ची को कूड़े के ढेर में फेंका, मौत, कलयुगी मां बाप की तलाश में जुटी पुलिस

Dec 21, 2024 - 13:36
Dec 21, 2024 - 13:43
Noida News : जन्म लेते ही मासूम बच्ची को कूड़े के ढेर में फेंका, मौत, कलयुगी मां बाप की तलाश में जुटी पुलिस
Sector 58 Police Station

Noida News :  थाना सेक्टर 58  क्षेत्र के रजत विहार सोसायटी के गेट के बाहर कूड़े में शनिवार सुबह को एक नवजात  बच्ची का शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बच्ची का शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। लोगों का मानना है कि लोक -लज्जा के भय से बच्ची की मां ने जन्म लेते हैं उसे  कूड़े के देर में फेंक दिया है। ठंड लगने की वजह से बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से मामले की जांच कर रही है।

Noida News :
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि  बच्ची की मां-बाप के पहचान के प्रयास किये जा रहे है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि बच्ची को फेंकने वाले कौन हैं। घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज चेक किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जल्द घटना का पटाक्षेप किया जाएगा।