Noida News : फर्नीचर की बंद कंपनी में लगी भयंकर आग

Apr 11, 2024 - 10:37
Noida News : फर्नीचर की बंद कंपनी में लगी भयंकर आग
फर्नीचर की बंद कंपनी में लगी भयंकर आग


Noida News : सेक्टर दस स्थित फर्नीचर की एक बंद पड़ी कंपनी में बुधवार देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग का दायरा बढ़ता देख लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से आग पर करीब एक घंटे में काबू पा लिया गया। इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, पर कम्पनी के अंदर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।अग्निशमन विभाग की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

Noida News :


मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे का कहना है कि बुधवार देर रात को सेक्टर 10 स्थित सी ब्लॉक की एक बंद फर्नीचर की कंपनी में आग लगने की सूचना मिली। इस सूचना के बाद मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची तो पता चला कि कंपनी के भूतल पर आग लगी हुई है। इसके बाद दमकल की  गाड़ियों की मदद से आग को बुझा दिया गया। आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।इस दौरान घटनास्थल पर भीड़ जमा रही। लोगों ने अग्निकांड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो में दिख रहा है कैसे आग ने कंपनी को अपनी चपेट में ले रखा है। जिस समय आग लगी कंपनी के अंदर कोई मौजूद नहीं था।