Noida News : थाना सेक्टर 24 पुलिस ने बीती रात को गस्त के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लुटे हुए दो मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने चोरी और लूटपाट की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।
Noida News :
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि बीती रात को थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कंचनजंघा मार्केट के पास से दीपक पुत्र दशरथ शाह निवासी ग्राम गिझौड़ सेक्टर 53 तथा सचिन पटेल पुत्र मोतीलाल पटेल निवासी सेक्टर 53 को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि उन्होंने इन मोबाइल फोन को विभिन्न जगहों से लूटा है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। यह मोटरसाइकिल चोरी की है।