Noida News : लाल रंग की स्विफ्ट कार से स्टंट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Jul 25, 2024 - 11:46
Noida News : लाल रंग की स्विफ्ट कार से स्टंट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Noida News : थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में एक लाल रंग की स्विफ्ट कार चालक द्वारा तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए स्टंट करने के मामले में थाने में तैनात उप निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
 थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि 24 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें 22 जुलाई को एक व्यक्ति तेजी और लापरवाही से कार चलाते हुए स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि वीडियो के आधार पर उप निरीक्षक अंजुल कुमार ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 281 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि कार के नंबर के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की है।