Noida News : किराए पर टैक्सी चलवाने के नाम पर 3.60 लाख ऐंठे
Noida News : किराये पर टैक्सी चलवाकर हर महीने लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर आरोपी ने एक व्यक्ति के साथ तीन लाख 60 हजार रुपये की ठगी कर ली। कई बार कहने के बावजूद आरोपी ने जब पैसे वापस नहीं किए तो पीड़ित ने सेक्टर-58 थाने में उसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत कुल पांच धाराओं में केस दर्ज करवा दिया।
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार काकरान ने बताया कि सेक्टर-55 निवासी रमेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी पहचान दिल्ली ईस्ट विनोद नगर के रहने वाले रोहित कुकरेजा से थी। रोहित ने उन्हें बताया था कि वह किराए पर टैक्सी चलवाने का काम करते हैं। उनकी टैक्सी एचसीएल समेत अन्य कंपनियों और एअरपोर्ट पर चलती हैं। इससे प्रतिमाह करीब 1.5 लाख रुपये की कमाई होती हैं। यह सुनकर शिकायतकर्ता ने भी किराए पर टैक्सी चलाने की इच्छा जताई। अक्टूबर 2023 में रोहित कुकरेजा ने बताया कि एअरपोर्ट पर किसी कंपनी को टैक्सी की जरूरत है। पैसा कमाने के चक्कर में शिकायतकर्ता झांसे में आ गया और उसने नई टैक्सी बुक कराने के लिए रोहित को एक लाख दस हजार रुपये और इससे संबंधित दस्तावेज दे दिए।
इसके बाद रोहित ने उससे दो लाख 50 हजार रुपये और लिए। टैक्सी आने के बाद रोहित ने पूर्व से तय शर्तों का उल्लंघन करते हुए किसी महीने किराया नहीं दिया। जो चेक दिए भी वह बाउंस हो गए। प्रतिमाह किराया न मिलने पर जब रमेश ने रोहित ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसने इनकार कर दिया। विरोध करने पर उसने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।