Noida News : मुख्य सचिव और सीपी ने एनईए में की बैठक, उद्यमियों व श्रमिकों की समस्याओं पर हुई चर्चा
Noida News : उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह तथा पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह ने नोएडा के उद्यमियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनकर उसे समाधान करने का प्रयास किया।
उद्यमियों की संस्था नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) के सेक्टर-6 स्थित कार्यालय में सोमवार को प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह तथा पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने उद्यमियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान उद्यमियों की तरफ से एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने नोएडा प्राधिकरण से संबंधित विभिन्न समस्याओं की जानकारी मुख्य सचिव को दी। इस मौके पर श्रमिकों से संबंधित समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बताया गया कि श्रमिकों को आवास के अभाव में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कुछ श्रमिक ग्रामीण स्लिम बस्तियों में रहने को मजबूर है, जिसके कारण श्रमिकों के बच्चे अच्छी शिक्षा के अभाव मे आगे नहीं बढ़ पाते। अतः श्रमिकों के लिए गे्रटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे में आवासीय भूखंड/भवन योजना लाई जाए। जिसमें श्रमिकों के रहने तथा बच्चे के पढ़ने के लिए स्कूल तथा खेल-कूद ग्राउड आदि की सुविधा भी उपलब्ध हो।
उक्त समस्याओं को सुनने के बाद मुख्य सचिव ने उद्यमियों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन देते हुए कहा कि नोएडा की आगामी बोर्ड में सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी तथा उचित निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उद्योगों के हितों को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाए जायेंगे।
वहीं बैठक के दौरान पुलिस आयुक्त ने गौतमबुद्ध जिले में कानून व्यवस्था के संबध में जानकारी दी तथा कहा कि उद्यमियों की सुरक्षा करना हमारी प्राथमिकता है। एनईए महासचिव वीके सेठ ने मांग की कि कानून व्यवस्था से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ प्रत्येक माह एक बैठक का आयोजन किया जाए।
इस विषय पर पुलिस आयुक्त ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को एनईए सभागार मे आकर उद्यमियों के साथ बैठक करने को निर्देश दिया।
बैठक के दौरान एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन, महासचिव वीके सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश जोनेजा, राकेश कोहली, मुकेश कक्कड, धर्मवीर शर्मा, कोषाध्यक्ष एससी जैन, सह. कोषाध्यक्ष संदीप विरमानी, उपाध्यक्ष मोहन सिंह, आरएम जिंदल, सचिव आलोक गुप्ता, राजन खुराना, राहुल नैययर, मयंक गुप्ता, सह सचिव जीके बंसल, राकेश कत्याल, योगेश आनन्द, प्रदीप मेहता, प्रकाश अग्रवाल सहित अन्य उद्यमी उपस्थित रहें।

