Noida News : थाना फेस -दो क्षेत्र के सेक्टर 85 में स्थित मदरसन कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करने वाला एक सुरक्षाकर्मी कंपनी से कॉपर वायर चोरी करके जा रहा था, तभी सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने उसे पकड़ लिया। आरोपी को थाना फेस दो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Noida News :
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया की शक्ति सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी सिक्योरिटी कंपनी बी- 34 सेक्टर 85 में स्थित मदरसन कंपनी को सुरक्षा प्रदान करती है। पीड़ित के अनुसार 7 अप्रैल को वहां तैनात सुरक्षा कर्मी जीतपाल कंपनी के स्टोर से कॉपर वायर चोरी करके जा रहा था ,तभी सुपरवाइजर महेश द्वारा उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।