Noida News : नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से ठगी करने वाली महिला की तलाश में पुलिस ने दी दबिश
Noida News : एविएशन सेक्टर में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने वाले गिरोह की सक्रिय महिला सदस्य की तलाश में सेक्टर-63 थाने की दो टीमें संभावित ठिकानों में दबिश दे रही हैं। सोमवार को टीमों ने बिहार समेत अन्य ठिकानों पर दबिश दी पर सफलता नहीं मिली। फरार श्वेता मिश्रा मुख्य आरोपी भगवंता सिंह की प्रेमिका है। श्वेता बतौर एचआर सरगना की कंपनी में अपनी सेवाएं दे रही थीं। गिरोह में कई अन्य सदस्यों के शामिल होने की जानकारी भी पुलिस को मिली है।
Noida News :
बीते शनिवार को सेक्टर-63 पुलिस ने एच ब्लॉक में संचालित एक कंपनी में छापा मारकर सरगना समेत दो आरोपियों को दबोच लिया था। आरोपी नौकरी दिलवाने के बहाने बेरोजगारों से ठगी कर रहे थे। गिरोह की सक्रिय सदस्य श्वेता मिश्रा इस दौरान फरार हो गई थीं। एसीपी दीक्षा सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सरगना ने मोबाइल और लैपटॉप के पासवर्ड नहीं बताए हैं और न ही श्वेता मिश्रा का पता बताया है। लैपटाप और मोबाइल को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। आशंका है कि लैपटॉप और मोबाइल में ठगी संबंधी कई अहम जानकारी है। गिरोह के सदस्य 2021 से युवाओं के साथ ठगी कर रहे थे। आरोपियों ने एसआरबीएस भारतीय एअरवेज के नाम से ट्रैवल एंड टूरिज्म के लिए पंजीकृत कंपनी खोली थी, लेकिन असली काम बेरोजगार लोगों को ठगना था।