Noida News : मेट्रो स्टेशन पर मिला लावारिस सूटकेस, मचा हड़कंप

Noida News : थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के नीचे एक लावारिस सूटकेस बीती रात को मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और बमनिरोधक दस्ता पहुंचा। सूटकेस का मुआयना किया गया तो पता चला कि उसमें कुछ कपड़े, चादर और खाना खाने की प्लेट थी।
Thana Sector - 24 Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि 27 मई की रात को पुलिस को सूचना मिली कि सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के नीचे लावारिस सूटकेस पड़ा है। लोगों ने आशंका व्यक्त की कि उसमें बम हो सकता है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर सीआईएफ और बमनिरोधक दस्ता ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस का मुआयना किया। सूटकेस को खोलकर देखा गया तो उसमें कुछ कपड़े, चादर एवं प्लास्टिक की खाना खाने की प्लेट थी। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी यात्री का सूटकेस भूलवश छूट गया है। मेट्रो स्टेशन पर लावारिस सूटकेस मिलने की सूचना से काफी देर तक वहां पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। जब यह पता चला कि सूटकेस में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं है तो लोगों ने राहत की सांस ली। कुछ देर के लिए मेट्रो स्टेशन पर आवागमन रोका गया था।