Noida News : नोएडा के विभिन्न जगहों पर लगे मोबाइल फोन के चार टावरों से अज्ञात बदमाशों ने कीमती उपकरण चोरी कर लिया। घटनाओ की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि कृष्ण गिरी पुत्र शिव कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी कंपनी के मोबाइल फोन का टावर बहलोलपुर गांव में लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल फोन के टावर से कीमती उपकरण आरआरयू और अन्य सहायक उपकरण चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वही एक अन्य मामले में थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र के सेक्टर 168 स्थित ग्रीन बेल्ट में लगे मोबाइल फोन के टावर से अज्ञात बदमाशो ने कीमती उपकरण आरआरयू और अन्य सहायक उपकरण चोरी कर लिया। थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि बीती रात को हेमंत सैनी पुत्र सत्यनारायण ने इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि विपिन कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल फोन के टावर से कीमती उपकरण आरआरयू और अन्य सहायक उपकरण चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उनके मोबाइल फोन का टावर सिग्मा दो के ग्रीन बेल्ट में लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि बीती रात को राकेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका सेक्टर 149 एटीएस सोसाइटी के पास मोबाइल फोन का टावर लगा है। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने वहां से कीमती उपकरण आरआरयू और अन्य सहायक उपकरण चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।