Greater Noida News : एसीईओ ने की आईजीआरएस पर लंबित शिकायतों की समीक्षा

Aug 13, 2024 - 20:34
Greater Noida News : एसीईओ ने की आईजीआरएस पर लंबित शिकायतों की समीक्षा

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों की समीक्षा की।

Greater Noida News : 

समीक्षा बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए। एसीईओ ने सभी विभागों को आईजीआरएस पर लंबित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतों का निस्तारण करने के बाद शिकायतकर्ता से फोन पर फीडबैक लेने को भी कहा। एसीईओ ने कहा है कि आईजीआरएस पर लंबित शिकायतों की नियमित समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायतों का समय से निस्तारण करने वाले अधिकारियों को प्रशंसा पत्र दिया जाएगा और शिकायतों के निस्तारण में डिफॉल्ट करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

 समीक्षा बैठक के दौरान प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार, महाप्रबंधक आरके देव, एसडीएम जितेंद्र गौतम, ओएसडी एनके सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक आरए गौतम, चेतराम सिंह, राजेश कुमार , मनोज सचान, विजय बाजपेई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।