Greater Noida News : रिटायर्ड डीएसपी के बेटे ने की आत्महत्या, सिविल सर्विसेज की कर रहा था तैयारी
Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के इकोविलेज- वन सोसाइटी में रहने वाले एक युवक ने शुक्रवार की शाम को अपने फ्लैट में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। वह सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था, तथा एक रिटायर्ड डीएसपी का बेटा है। इस मामले में उसके भाई ने उसके साथ फ्लैट में रहने वाले लोगों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
Greater Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के इको विलेज- 1 सोसाइटी में राहुल जीत (28 वर्ष) पुत्र बांकेलाल रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम को उन्होंने अपने फ्लैट में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक उत्तर प्रदेश से रिटायर्ड डीएसपी बांकेलाल के बेटे हैं। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई नवीन ने उसके साथ रहने वाले कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस सभी पहलुओं के ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है।