Noida News : दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Jul 20, 2024 - 13:46
Noida News : दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
google image
Noida News : थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 22 में रहने वाली श्रीमती सुशीला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया की मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। 
Noida News :
वहीं थाना बिसरख क्षेत्र के सेक्टर तीन स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने वाले 50 वर्षीय बालाचंदर काम करते समय मूर्छित होकर गिर पड़े। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई है। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।