Noida News : अलग अलग हादसों में हुई मजदूरों की मौत

Feb 18, 2025 - 09:42
Noida News : अलग अलग हादसों में हुई मजदूरों की मौत
Symbolic Image
निर्माणाधीन फैक्ट्री की तीसरी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत
Noida News : थाना फेस-दो क्षेत्र मे स्थित एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में काम करते समय रविवार की रात को एक मजदूर की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना फेस- 2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि दिल्ली के शाहीन बाग स्थित अबुल फजल एंकलेव पार्ट-दो निवासी मोहम्मद इमरान मजदूरी करते थे। वह मूलरूप से जिला गाजियाबाद के गांव कुशलिया के रहने वाले थे। फेज-दो क्षेत्र के सेक्टर-80 स्थित डी ब्लॉक के छह नंबर भूखंड मे फैक्ट्री का निर्माण का काम चल रहा है। इस फैक्ट्री में वह पिछले कई दिन से मजदूरी का काम कर रहे थे। रविवार की रात को वह तीसरी मंजिल पर काम कर रहे थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने के चलते वह नीचे आ गिरे। वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने लहूलुहान अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। अस्पताल की ओर से पुलिस को सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की है। अगर वे कोई शिकायत करेंगे तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी। 
Noida News :
खुदाई के समय नींव की मिट़्टी गिरने से एक श्रमिक की  मौत
 थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सलारपुर गांव स्थित सेक्टर-101 मेट्रो स्टेशन के पास बेसमेंट की खोदाई करते समय मिट्टी की दीवार गिर गई। इसमें में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर के साथी उपचार के लिए उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। 
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक मजदूर के परिवार वाले करीब तीस लोगों के साथ थाने पहुंचे और खोदाई कराने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वहीं थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि  अभी तक मामले को लेकर तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि वह जनपद  संभल के गांव बघूरा कटियाखेड़ा का रहने वाला है। उसके गांव का 27 वर्षीय रूप किशोर नोएडा के छलेरा गांव में किराये का कमरा लेकर रह रहा था। रूप किशोर शादीशुदा था और बेलदारी का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। रूप किशोर सोमवार को ब्रजपाल और रामकिशन के साथ सलारपुर में 101 मेट्रो स्टेशन के पास बेसमेंट की खोदाई का काम करने गया था। तीनों मिलकर खोदाई और मिट्टी हटाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान मिट्टी की दिवार गिरने से रूप किशोर मिट्टी मे दब  गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। ब्रजपाल और रामकिशन के मामूली चोट आई। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया। अब दोनों की हालत एकदम ठीक बताई जा रही है।  आरोप है कि काम कराने वाला मालिक मना करने पर भी गहराई में खोदाई करा रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाकर जांच कराई जा रही है। शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मृतक के परिजनों को भी घटना की पूरी जानकारी दे दी गई है।