Noida News : पोषण शपथ दीवार पर डीएम ने किया हस्ताक्षर, महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

Noida News : मां और बच्चे के संपूर्ण विकास के लिए संतुलित आहार, स्वच्छता और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए जनपद गौतमबुद्व नगर में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।
22 अप्रैल तक आयोजित होने वाले पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुए जन सामान्य को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज (शनिवार) जेवर तहसील में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा ष्पोषण शपथ दीवार पर हस्ताक्षर कर पोषण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए जन सामान्य को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनता को संतुलित आहार, पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना रहा।
दादरी तहसील में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण स्टॉल लगाया गया। जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे एवं उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा ने तहसील एवं ब्लॉक स्तर के समस्त अधिकारियों के साथ पोषण शपथ दीवार पर हस्ताक्षर किए। साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा दादरी में पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी ने बताया कि रैली के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण के महत्व, संतुलित आहार, स्तनपान, एनीमिया मुक्त भारत और बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की देखभाल से संबंधित नारों और पोस्टरों के माध्यम से संदेश दिया। रैली विभिन्न मोहल्लों एवं प्रमुख स्थानों से होकर गुजरी, जिसमें स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इसके अलावा बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत मां और बच्चे के संपूर्ण विकास के लिए संतुलित आहार, स्वच्छता और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के संबंध में व्यापक स्तर पर जागरूक करते हुए गांव व शहरों में स्थलीय निरीक्षण भी किया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में जिला विकास परियोजना अधिकारी दनकौर संध्या सोनी द्वारा वीएचएसएनडी सत्र बिरोंडा का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एएनएम संघिमल द्वारा बताया गया की आशा राजेश की ड्यू लिस्ट के अनुसार २० बच्चे आ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वैध परिवार 7 है। संपर्क करने पर घर पर केवल छोटे बच्चे मिलते है। घर के बड़े सदस्य काम पर चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान एएनएम से किशोरी बालिकाओं की लिस्ट मांगी गयी है। जिससे शीघ्र एचपीवी का टीका बालिकाओं को लगाया जा सके।