Noida News : थाना सेक्टर 126 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो महिलाओं ने अपनी नौकरी के बारे में गलत जानकारी देकर प्रॉपर्टी डीलर की सहायता से उनका फ्लैट किराए पर लिया तथा उनके साथ धोखाधड़ी करके उन्हें किराया नहीं दिया। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने मेंटेनेंस का बिल भी जमा नहीं किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि बीती रात को भुवन साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि स्वस्तिका महाजन और मानसी महाजन ने खुद को एक पेट्रोलियम कंपनी में ऊंचे पद पर कार्यरत अधिकारी बताया तथा दोनों ने प्रॉपर्टी डीलर पंकज शर्मा और साकिर अली के माध्यम से उनसे संपर्क करके जेपी विश टाउन में स्थित उनके फ्लैट को 62 हजार रुपया प्रति माह के हिसाब से किराए पर लिया। पीड़ित के अनुसार स्वस्तिका महाजन और मानसी महाजन ने किराएनामा साझा करते समय अपनी नौकरी के बारे में गलत जानकारी दी थी। वास्तव में दोनों काफी समय से बेरोजगार थी, तथा किराया देने में भी असमर्थ थी। पीड़ित के अनुसार स्वास्थिका महाजन ने दिसंबर माह वर्ष 2022 से अपने पिछले मकान मालिक को भी किराया नहीं दिया था। जब पीड़ित ने पिछले मकान को खाली करने के बारे में पूछा तो उन्होंने तथ्यों को छुपाकर उनसे मकान किराए पर ले लिया। पीड़ित के अनुसार स्वास्तिका महाजन ने पुलिस वेरिफिकेशन में भी अपना पता गलत दिया। पीड़ित का आरोप है कि दोनों महिलाओं ने प्रॉपर्टी डीलरों के माध्यम से उनके फ्लैट धोखाधड़ी करके गलत दस्तावेज देकर किराए पर ले लिया तथा अब ना उन्हें किराया दे रहे हैं और ना ही उनके फ्लैट को खाली कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।